
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विमान वियतनाम के फू कोक से रूस के शहर येकातरीनबर्ग जा रहा था
तकनीकी खराबी आने पर विमान को टर्मिनल 3 के एक रनवे पर पर उतारा गया
8 एम्बुलेंस और कई दमकल की गाड़ियां मौके पर तैयार रखी गईं
प्लाइट एबीजी 8722 को शाम 6 बजकर 8 मिनट पर हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर रनवे नंबर 11 पर आपात स्थिति में उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान वियतनाम से रूस जा रहा था.
बताया गया है कि हवाई जहाज की एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. प्लेन के इंजन में टेक्निकल फाल्ट आने के बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया. इस लेंडिंग के दौरान 8 एम्बुलेंस और कई दमकल की गाड़ियां मौके पर तैयार रखी गई थीं.
यह विमान वियतनाम के फू कोक (Phu Quoc) से रूस के शहर येकातरीनबर्ग (Yekaterinburg) जा रहा था. घटना के बारे में विस्तृत विवारण की प्रतीक्षा की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं