विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2020

मध्य प्रदेश में 2 आदिवासियों पर हमला करने के बाद रेस्क्यू में पकड़ा गया हाथी राम

27 नवंबर को जबलपुर के बरगी में साथी बलराम हाथी की करंट से हो गई थी मौत, तब से हाथी काम के रेस्क्यू की चल रहा थी कोशिश

मध्य प्रदेश में 2 आदिवासियों पर हमला करने के बाद रेस्क्यू में पकड़ा गया हाथी राम
मध्य प्रदेश में 2 आदिवासियों पर हमला करने के बाद रेस्क्यू में पकड़ा गया हाथी राम
जबलपुर:

2 आदिवासियों पर हमला करने के बाद हाथी राम रेस्क्यू में पकड़ लिया गया है. बता दें ति राम हाथी जबलपुर से मंडला जिले के वनक्षेत्र से गुजरते हुए 3 को कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पहुंचा. पेंच टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार और कान्हा टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर एसके सिंह की अगुवाई में टीम रेस्क्यू में लगी थी. आपने साथी हाथी बलराम की मौत के बाद विचलित राम आम नागरिकों के लिए खतरनाक हो चुका था. अब वह पालतू बनकर कान्हा जंगल में ही रहेगा. वहां उसे पालतू बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले उसके दांत का नुकीला हिस्सा कम किया जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे उसे पहले से मौजूद पालतू हाथी के दल में मिलाने की कोशिश होगी.

स्ट्रेचर नहीं मिला तो एएसआई ने घायल महिला को पीठ पर उठाकर दौड़ लगाई

बता दें कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए राम-बलराम उपनाम वाले दोनों हाथी ओडिशा से छग के रास्ते भटक कर एक वर्ष पहले कान्हा और फिर मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर में विचरण कर रह रहे थे. 27 नवंबर को दोनों हाथी जबलपुर के बरगी मोहास में पहुंचे. जहां बलराम हाथी की जंगली सूअर का शिकार करने बिछाए गए करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग की टीम दो शिकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. तब से बलराम हाथी के रेस्क्यू की कोशिश शुरू हुई थी.

मध्यप्रदेश में एक ऑटो चालक की लापरवाही उसकी जान के लिए बन गई मुसीबत

साथी बलराम की मौत से विचलित राम हाथी की सुरक्षा को लेकर रेस्क्यू का निर्देश प्रधान मुख्य सचिव वन संरक्षक ने दिए थे. राम हाथी ने मंडला के बीजाडांडी परिक्षेत्र में दो ग्रामीणों पर हमला भी कर दिया था. एक घायल को मेडिकल में भर्ती करना पड़ा था. उसकी पीठ पर राम हाथी ने दांत धंसा दिया था. वहीं, दूसरे को हल्की चोटें आई थीं. इसके बाद राम हाथी लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा. 10वें दिन वह काबू में आया.

हाथरस केस का जबलपुर कनेक्शन, पीड़िता की नकली भाभी बनी डॉक्टर ने दी सफाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तिरुपति मंदिर का प्रसाद जिस घी से बना, उसमें मिली पशुओं की चर्बी, सामने आई लैब रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में 2 आदिवासियों पर हमला करने के बाद रेस्क्यू में पकड़ा गया हाथी राम
''इनमें हो सकती है सांठगांठ'': डॉ घोष और पुलिस अधिकारी को कोलकाता के कोर्ट में पेश करके बोली CBI
Next Article
''इनमें हो सकती है सांठगांठ'': डॉ घोष और पुलिस अधिकारी को कोलकाता के कोर्ट में पेश करके बोली CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com