By-Election Results 2020 Live Updates: मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By election) के लिए मंगलवार को मतगणना हो रही है. मध्यप्रदेश (MP bypolls) की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम (By election results 2020) राज्य की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार का भविष्य तय करेंगे. ज्यादातर राज्यों में सत्तारूढ़ दल उपचुनाव में फायदे में दिख रहे हैं. भाजपा ने एमपी की 28 में से 20 सीट, यूपी की सात में से 5 सीटें औऱ गुजरात की सभी आठ में से 7 सीटों पर बढ़त बना ली है. कर्नाटक में भाजपा ने दोनों सीटें जीत ली हैं.
इन सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव हुआ था. उपचुनाव के तहत गुजरात की आठ विधानसभा सीटों, मणिपुर की चार सीटों और हरियाणा की एक सीट, छत्तीसगढ़ की एक, झारखंड की दो सीटों, कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है. इसके अलावा नागालैंड की दो सीटों, तेलंगाना की एक सीट और ओडिशा की दो सीटों के लिए भी वोटों की गिनती हो रही है. मणिपुर को छोड़कर सभी सीटों पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था. मणिपुर की विधानसभा सीटों के लिए सात नवम्बर को मतदान हुआ था. बिहार की वाल्मीकि नगर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
Here are the Live Updates on By election results 2020
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के परिणामों में अधिकांश भाजपा उम्मीदवार भले चुनाव जीत गये हों लेकिन भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव परिणाम में करारा झटका लगा है. उनकी कट्टर समर्थक प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी ग्वालियर जिले की डबरा सीट से चुनाव हार गईं.
मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को शुरुआती जीत के साथ 230 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की इस जीत से साबित हो गया है कि जनता तत्कालीन कमलनाथ सरकार को गिराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथी कांग्रेस विधायकों के कदम का स्वागत करती है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को अपनी हार स्वीकार कर ली.
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (भाजपा) सहित छह मंत्रियों ने राज्य में हुए उपचुनाव के मंगलवार को हुई मतगणना में जीत हासिल कर ली. प्रभुराम चौधरी ने सांची विधानसभा सीट से हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मदनलाल चौधरी को 63,809 मतों से हराया. इनके अलावा, प्रदेश के पांच अन्य मंत्रियों वरिष्ठ आदिवासी नेता बिसाहूलाल सिंह, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग एवं बृजेन्द्र सिंह यादव ने भी अपनी-अपनी सीटों से जीत दर्ज कर ली है. ये छह नेता इस साल मार्च में कांग्रेस विधायकी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे.
मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को वोटों की गिनती में नौ सीटों पर विजय हासिल करने के साथ ही प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने 230 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल कर लिया.
झारखंड में दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन ने बेरमो तथा दुमका दोनों ही विधानसभा सीटें बरकरार रखने में सफलता पायी है और जहां बेरमो में कांग्रेस के अनूप सिंह ने भाजपा के योगेश्वर महतो को चौदह हजार से अधिक मतों से पराजित किया वहीं दुमका में मुख्यमंत्री के छोटे भाई बसंत सोरेन ने ग्यारहवें चरण तक लगातार पिछड़ने के बाद भाजपा की लुईस मरांडी को लगभग साढ़े छह हजार मतों से पराजित किया.
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद्र गुड्डू के समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर हंगामा काटा. प्रदर्शनकारियों का आऱोप है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस नेता अजित बोरासी का कहना है कि मतगणना में धांधली के खिलाफ वे कोर्ट जाएंगे.
बिहार चुनाव आयोग के सीईओ एचआर श्रीनिवास ने कहा कि 4.10 करोड़ की जगह 92 लाख वोटों की गिनती हो पाई है. 25-26 की जगह 35 राउंड मतगणना होनी है और यह शाम तक खिंच सकती है.
यूपी की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा घाटमपुर, बांगरमऊ, टुंडला, देवरिया और बुलंदशहर सीटों पर आगे चल रही है. सपा प्रत्याशी नौगांव सादातपुर सीट से आगे है. जबकि जौनपुर सीट पर निर्दलीय आगे है. पहले भाजपा 6 और सपा एक सीट पर आगे थी.