विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2021

चुनाव आयोग ने कहा- ममता बनर्जी को लगी चोट हमला नहीं, हादसा है

बुधवार को नंदीग्राम से चुनावी पर्चा भरने के बाद, वह कार के फुटबॉर्ड पर खड़ी होकर मार्केट में लोंगो का अभिनंदन कर रही थीं. तभी भीड़ ने उन्हें धक्का दिया.

चुनाव आयोग ने कहा- ममता बनर्जी को लगी चोट हमला नहीं, हादसा है

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने पर चुनाव आयोग ने कहा कि यह हमला नहीं है, बल्कि एक हादसा है. बुधवार को नंदीग्राम से चुनावी पर्चा भरने के बाद, वह कार के फुटबॉर्ड पर खड़ी होकर मार्केट में लोंगो का अभिनंदन कर रही थीं. तभी भीड़ ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके पैर में चोट पहुंची. उसके बाद उन्हें नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया, वहां एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शुक्रवार को रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए बैठक की थी. आयोग ने कहा कि यह हादसा उनके सुरक्षाकर्मियों की चूक की वजह से हुआ है.

सुनियोजित हमला नहीं था, हादसे में लगी CM ममता बनर्जी को चोट : चुनाव पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट

बुधवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि नंदीग्राम में उनके प्रचार के दौरान चार-पांच लोगों ने उन्हें कार में धकेल दिया, जिससे उन्हें चोट पहुंची. उन्होंने कहा था कि इस दौरान वहां पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. ममता बनर्जी ने शुरुआत में इस हमले के पीछे साजिश बताई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने अस्पताल से एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने साजिश का जिक्र नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि उनके कार के पास में भीड़ थी, जिससे उन्हें धक्का लगा था. जिसके बाद उन्हें चोट लगी.

पश्चिम बंगाल: व्हीलचेयर पर रोड शो में पहुंची CM ममता बनर्जी, बोलीं- 'बहुत दर्द में हूं लेकिन...'

जो डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं, उन्होंने शनिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार हुआ है और वह ‘‘काफी बेहतर'' हैं. चिकित्सकों ने कहा कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने के कारण उनके बाएं पैर में आयी सूजन भी कम हो गई है. ममता बनर्जी के बाएं पैर के साथ-साथ दाहिने कंधे, गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थी.डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम को बनर्जी को छुट्टी दे दी, क्योंकि उन्होंने अपनी ‘‘स्थिति में सुधार'' के बाद इसके लिए बार-बार अनुरोध किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com