विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2012

चुनाव आयोग ने उठाए 'कैश ट्रांसफर स्कीम' के चुनाव से पहले ऐलान पर सवाल

चुनाव आयोग ने उठाए 'कैश ट्रांसफर स्कीम' के चुनाव से पहले ऐलान पर सवाल
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की सब्सिडी के बदले कैश योजना शुरू करने के ऐलान पर बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने कैबिनेट सचिव से जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग ने चिट्ठी लिखकर कैबिनेट सचिव से योजना के ऐलान के समय पर सवाल उठाए हैं। चिट्ठी में लिखा गया है कि आदर्श आचार संहिता लागू के कारण योजना के ऐलान को कुछ दिनों के लिए टाला जा सकता था।

चुनाव आयोग ने सोमवार शाम तक इसपर जवाब मांगा है। चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि जवाब नहीं मिलने पर आयोग कार्रवाई करेगा।

इससे पहले, बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। बीजेपी ने चुनाव आयोग के केंद्र से सवाल पूछने के कदम की सराहना की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, Election Commission, कैश ट्रांसफर स्कीम, Cash Transfer Scheme