विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2014

चुनाव को चुनौती : सोनिया गांधी को अदालत का नोटिस

चुनाव को चुनौती : सोनिया गांधी को अदालत का नोटिस
लखनऊ:

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर उन्हें गुरुवार को नोटिस जारी किया।

न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल ने यह आदेश रायबरेली के एक मतदाता रमेश सिंह की चुनाव याचिका पर दिया है।

याची के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने बताया कि याचिका दो आरोपों के आधार पर दायर की गयी है।

जैन के मुताबिक पहला आरोप यह है कि सोनिया ने अभी तक इटली की नागरिकता नहीं छोड़ी और दूसरा यह कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी।

जैन का कहना है कि ऐसा किया जाना कानून की भावना के खिलाफ है। ऐसे में सोनिया का रायबरेली क्षेत्र से निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद उच्च न्यायालय, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रायबरेली लोकसभासीट, Allahabad High Court, Congress President Sonia Gandhi, Raebareli Lok SAbha Seat