विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2011

मिस्र : विशेष विमान से 300 भारतीयों की वापसी

नई दिल्ली: इजीप्ट में राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की पकड़ सत्ता पर से ढीली होती जा रही है। सेना की तमाम ताकत झोंक देने के बाद भी लोगों के विरोध प्रदर्शन कम होने की जगह बढ़ते ही जा रहे हैं। इस राजनीतिक संकट के बीच 300 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान कुछ घंटों में मुंबई पहुंचने वाला है। इजीप्ट में कुल तीन हज़ार छह सौ से ज्यादा भारतीय रहते हैं। इनमें से 2200 तो राजधानी काहिरा में रहते हैं। काहिरा इस समय राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन का केन्द्र बना हुआ है। वहां हालात बिगड़ते देख केंद्र सरकार ने उन लोगों को वापस लाने के लिए विशेष विमान का इंतज़ाम किया जो कि भारत लौटना चाहते हैं। कई भारतीय सैलानी जो कि फ्लाइट्स के कैंसिल होने की वजह से एयरपोर्ट पर ही फंस गए थे। अब वे भी एयर इंडिया के विमान से लौट रहे हैं। इस बीच विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइज़री जारी करके लोगों से इजीप्ट की यात्रा से बचने की सलाह दी है। खबर है कि भारतीयों के लाने के लिए एयर इंडिया दूसरी फ्लाइट 200 भारतीयों को लेकर दोपहर में रवाना होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, मुंबई, मिस्र, भारतीय