विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

इंडिया बुल्‍स मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्‍ली और मुंबई में कई स्‍थानों पर की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इंडिया बुल्स के मुम्बई और दिल्ली में कई बड़े अधिकारियों और प्राइवेट लोगों के ठिकानों पर रेड की है, हालांकि इंडिया बुल्स ने कोर्ट से कानूनी राहत को लेकर भी कुछ आर्डर पास करवा भी रखे हैं. 

इंडिया बुल्‍स मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्‍ली और मुंबई में कई स्‍थानों पर की छापेमारी
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

इंडिया बुल्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate or ED) ने दिल्‍ली और मुंबई में छापेमारी की है. ED की दिल्ली ब्रांच की ओर से यह रेड की गई है. ईडी ने इंडिया बुल्स के मुम्बई और दिल्ली में कई बड़े अधिकारियों और प्राइवेट लोगों के ठिकानों पर रेड की है, हालांकि इंडिया बुल्स ने कोर्ट से कानूनी राहत को लेकर भी कुछ आर्डर पास करवा भी रखे हैं. जानकारी के अनुसार,वर्ष 2014 से 2020 के बीच पैसों की हेराफेरी मामले में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. महाराष्‍ट्र पुलिस ने इस अवधि के दौरान कंपनी के प्रमोटर्स और डायरेक्‍टरों के खिलाफ पैसों की हेराफेरी का केस दर्ज किया थी. पिछले वर्ष अप्रैल माह में यह केस दर्ज किया गया था.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com