संदेसरा ग्रुप की पूर्व में अटैच की गई संपत्ति.
नई दिल्ली:
प्रवर्तन निदेशालय (ED) में स्टर्लिंग बायोटेक केस में संदेसारा ग्रुप की 9778 करोड़ की सम्पत्तियों को अटैच कर दिया है. इसमें एक प्लेन और लंदन की कुछ सम्पतियां भी शामिल हैं.
इस मामले में आरोपी नितिन और चेतन संदेसारा अल्बेनिया में छिपे हुए हैं. भारत सरकार ने दोनों के प्रत्यर्पण की मांग की है. जांच में पता चला है कि इन लोगों की बैंकों की 13371 करोड़ की देनदारी है और 8000 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला है.
ठगी करने के लिए 249 सेल कंपनियां बनाई गईं, जिनके जरिए पैसा विदेश भेजा गया. इन लोगों की कई देशों में 100 से ज्यादा कंपनियां हैं.
इससे पहले ईडी ने संदेसारा ग्रुप की 4701 करोड़ की सम्पत्तियां जब्त की थीं. अब तक 13000 करोड़ की सम्पत्तियां अटैच हो चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं