विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2015

ग्रहणों की तो भविष्यवाणी हो सकती है, राहुल की वापसी की भविष्यवाणी मुश्किल : प्रकाश जावेड़कर

ग्रहणों की तो भविष्यवाणी हो सकती है, राहुल की वापसी की भविष्यवाणी मुश्किल : प्रकाश जावेड़कर
राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावेड़कर ने मंगलवार को कहा कि कोई व्यक्ति चंद्र और सूर्य ग्रहण के बारे में भविष्यवाणी तो कर सकता है, लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सक्रिय राजनीति में कब लौटेंगे, यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक कार्यक्रम के मौके पर जावेड़कर ने कहा, "कोई व्यक्ति चंद्र या सूर्य ग्रहण की भविष्यवाणी कर सकता है। लेकिन राहुल गांधी सक्रिय राजनीति में कब लौट रहे हैं, यह भविष्यवाणी नहीं कर सकता।"

जावेड़कर कांग्रेस उपाध्यक्ष के संसद का बजट सत्र शुरू (23 फरवरी) होने के बाद से राजनीतिक परिदृश्य से 'गायब' हो जाने पर टिप्पणी कर रहे थे। बीजेपी नेता ने हालांकि तुरंत बात संभालते हुए कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 19 अप्रैल को दिल्ली में पार्टी की किसान रैली होगी, जिसमें राहुल गांधी के शामिल होने की उम्मीद है। रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित कर सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस, राहुल गांधी छुट्टी पर, Rahul Gandhi, Prakash Javadekar, Rahul Gandhi On Leave
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com