विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में बीएलओ को दिए जाएंगे टेबलेट : चुनाव आयोग

विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब में बीएलओ को दिए जाएंगे टेबलेट : चुनाव आयोग

जालंधर:

चुनाव आयोग ने सोमवार को जालंधर में कहा है कि मतदान सूची में गलती की गुंजाइश को कम करने अथवा समाप्त करने के उद्देश्य से बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को आयोग की तरफ से टेबलेट दिया जाएगा.

चुनाव आयुक्त ए.के. जोति ने सोमवार को जालंधर में शहर के मॉडल टाउन स्थित सेवा केंद्र का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मतदाता सूची तैयार करने में कागजी कार्रवाई के कारण कई बार गड़बड़ी हो जाती है, जिससे मतदाताओं को असुविधा का सामना करना पडता है.'

जोति ने कहा, 'मतदाता सूची में गलती की गुंजाईश कम करने अथवा इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए आयोग बूथ स्तरीय अधिकारियों को टेबलेट अथवा स्मार्टफोन मुहैया करवाएगा ताकि प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रार्थी अपना ब्यौरा मौके पर ही देखकर उसे सुधरवा सकें.'

अधिकारी ने कहा, 'आयोग पहले ही महसूस कर चुका है कि मतदाता सूची के संशोधन का काम एक लंबी प्रक्रिया है, जिसमें कागजी कार्रवाई के कारण गलतियों की संभावना अधिक है. बूथ स्तरीय अधिकारियों को टेबलेट देने का सबसे बडा फायदा होगा कि प्रार्थी अपने व्यक्गित जानकारी को तत्काल देख सकेगा.'

जोति ने कहा, 'यह पूरी प्रक्रिया केंद्रीय नियंत्रण प्रणाली से जुड़ा होगा. टेबलेट में प्रार्थी की सूचना डालते ही यह जिला चुनाव अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के पास अपने आप अपडेट हो जाएगी, जिससे मतदाता सूची में गलती की संभावना बहुत कम होगी.'

अधिकारी ने कहा, 'पंजाब में सेवा केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, कटवाने तथा किसी प्रकार की शिकायत या ऐतराज संबंधी रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन सुविधा दिए जाने के बारे में आयोग विचार कर रहा है और जल्दी ही इस पर कोई न कोई फैसला कर लिया जाएगा.'

उन्होंने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हो चुका है और इसमें दी गई जानकारी में ऐतराज और दावों का निपटारा सात अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद एक जनवरी 2017 तक इसमें नाम जोड़ा जा सकेगा और दो जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

यह उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए 22600 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com