महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात किया करते हैं. यह उनके दूसरे कार्यकाल की 6ठवीं मन की बात होगी. मन की बात का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. इसे दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो और नरेंद्र मोदी ऐप पर सुना जा सकता है.
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से ‘सदमे' में आए प्रोफेसर, मांगी बीमारी की छुट्टी
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने देश-दुनिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण और सामाजिक मुद्दों को उठाया है.
Do tune in tomorrow at 11 AM. #MannKiBaat pic.twitter.com/gSVHx6QTs9
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2019
महाराष्ट्र में दोहराया जा रहा 41 साल पुराना इतिहास, अब चाचा की जगह भतीजा हुआ बागी
पीएम मोदी की मन की बात का कार्यक्रम उस वक्त हो रही है जिस वक्त पूरे देश की निगाहें महाराष्ट्र की सियासी हलचल पर टिकी हुई हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में जमकर ड्रामा हुआ, शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सबको चौंका दिया. जिसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
Video: महाराष्ट्र में निर्दलीय विधायकों पर दोनों सियासी खेमों की नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं