विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2013

शराबी पिता चबा गया दो मासूम बेटियों के होंठ, कान, नाक

बीकानेर: बीकानेर जिले के श्रीकोलायत थाना इलाके में एक शराबी पिता ने अपनी पांच महीने और तीन साल की बेटियों की पिटाई कर उनके हाथ, होंठ और नाक चबा गया। दोनों बच्चियों को गंभीर हालत में बीकानेर अस्पताल लाया गया है जहां से एक बेटी राधा को जयपुर भेजा गया है।

श्रीकोलायत पुलिस थाने में जांच अधिकारी पूर्ण सिंह के अनुसार सियाणा गांव का आरोपी शिवदान सिंह राजपूत शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी सरोज देवी की पिटाई की। आरोपी ने बाद में कमरे में सो रही पांच महीने की बेटी राधा और तीन साल की बेटी भंवरी की पिटाई करना शुरू कर दिया।

सिंह के अनुसार आरोपी ने राधा के होंठ और नाक, गाल और बड़ी बेटी भंवरी का हाथ चबा गया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी शिवदान सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326, 341, 323 और 324 के तहत मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल मां और बेटियों को श्रीकोलायत के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

बीकानेर पीबीएम अस्पताल के शिशु रोग चिकित्सक गिरीश प्रभाकर ने बताया कि मां और दोनों बेटियों का उपचार शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पांच महीने की राधा के उपर के होंठ के ऊपरी हिस्सा और नाक का निचला हिस्सा भी नहीं था।

डॉ. प्रभाकर के अनुसार बीकानेर अस्पताल में कोस्मेटिक सर्जरी नहीं होने के कारण राधा को जयपुर भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शराबी पिता, Drunken Father, मासूम बेटियां, होंठ, कान, नाक, Lips, Nose Ear
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com