भरूच में डीआरआई ने बंद हो चुके 49 करोड़ रुपये के नोट जब्त किए

500 और 1000 रुपये के नोट जब्त किए गए, मेसर्स यमुना बिल्डिंग मैटेरियल के परिसरों पर छापेमारी की गई

भरूच में डीआरआई ने बंद हो चुके 49 करोड़ रुपये के नोट जब्त किए

भरूच में 49 करोड़ रुपये मूल्य के प्रचलन से बाहर हुए नोट जब्त किए गए.

नई दिल्ली:

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने भरूच के जीआईडीसी क्षेत्र में एक कंपनी के परिसर से 500 और 1000 रुपये के तकरीबन 49 करोड़ रुपये मूल्य के अमान्य किए जा चुके नोट शनिवार को जब्त किए.

डीआरआई ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई, सूरत के अधिकारियों ने वड़ोदरा के सीजीएसटी के अधिकारियों के साथ मिलकर भरूच में जीआईडीसी पनोली स्थित मेसर्स यमुना बिल्डिंग मैटेरियल के परिसरों पर छापेमारी की और 48.91 करोड़ रुपये मूल्य के 1000 और 500 के अमान्य ठहराए जा चुके नोट बरामद किए.’’

 
notes seized

विज्ञप्ति में बताया गया कि कंपनी पर स्पेसिफाइड बैंक नोट्स (सीसेशन ऑफ लाएबिलिटीज) अधिनियम, 2017 के अनुसार 245 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने का खतरा मंडरा रहा है.

VIDEO : नोटबंदी में बाहर हुई रकम सिस्टम में वापस

डीआरआई ने कहा कि अदालत में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दायर की जा रही है और आगे की जांच चल रही है.
(इनपुट भाषा से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com