विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2011

डिप्टी सीएमओ की मौत के मामले में जेलकर्मियों से पूछताछ

लखनऊ: डिप्टी सीएमओ डॉ.वाई एस सचान की मौत के मामले पर सीजेएम राजेश उपाध्याय मंगलवार को लखनऊ की जेल के 10 कर्मचारियों से पूछताछ करेंगे और उनका बयान दर्ज करेंगे। जेल सुपरिटेंडेंट को लिखे पत्र में सीजेएम ने जेल के सीसीटीवी फुटेज, जेल बुक की कॉपी और बैरक मूवमेंट रजिस्टर की भी मांग की है।  इसके साथ ही उन्होंने बलरामपुर अस्पताल के डॉ. आशुतोष कुमार दुबे और डॉ. संतोष को भी समन भेजा है। इन दोनों को 6 तारीख को अपना बयान दर्ज कराना होगा। डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने ही सचान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की थी। डॉ. सचान की मौत की वजह की अभी तक पुष्टी नहीं हो पाई है। उनके परिवार वालों का आरोप है कि उनकी जेल में ही हत्या की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डिप्टी सीएमओ, सचान, पूछताछ