
स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एसीबी ने दस्तावेज लिए और सवालों की लिस्ट थमाई
90 फीसदी 'आप' के कार्यकर्ता भर्ती करने का आरोप
आयोग की ही पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत पर जांच
सोमवार को दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में एसीबी की छह सदस्यीय टीम पहुची. टीम ने आयोग में हाल ही में भर्ती हुए कर्मचारियों को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से कई घंटे पूछताछ की. टीम ने कुछ दस्तावेज लिए और सवालों की एक लिस्ट भी थमा दी.
एसीबी की यह कार्रवाई महिला आयोग की ही पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत पर चल रही है. शिकायत में आरोप लगाया गया कि स्वाति मालीवाल ने महिला आयोग में जरूरत से ज्यादा 85 लोग भर्ती किए. भर्ती करने में नियमों का पालन नहीं किया गया. भर्ती हुए लोगों में 90 फीसदी 'आप' के कार्यकर्ता हैं.
स्वाति मालीवाल के मुताबिक भर्ती नियमों के मुताबिक हुई है और यह कार्रवाई एक साजिश के तहत की जा रही है. यह दूसरा ऐसा मौका है जब इस मामले में एसीबी ने दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर में जाकर कार्रवाई की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली महिला आयोग, स्वाति मालीवाल, एंटी करप्शन ब्यूरो, जांच, पूछताछ, भर्ती घोटाला, Women Commission Of Delhi, Swati Maliwal, Anti Corruption Bureau, Inquiry, Delhi