नई दिल्ली:
प्रमुख पल्मोनोलॉजिस्ट रणदीप गुलेरिया को शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली का नया निदेशक नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गुलेरिया उन शीर्ष तीन दावेदारों में शामिल थे, जिनके नाम मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास इस पद के लिए भेजे गए थे. गुलेरिया पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर विभाग के प्रमुख हैं.
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गुलेरिया को एम्स में देश का पहला पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर सेंटर स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है.
बयान में कहा गया, "एसीसी ने पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख रणदीप गुलेरिया को नई दिल्ली एम्स के निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है." गुलेरिया पांच साल तक पद पर बने रहेंगे.
प्रोफेसर एमसी मिश्रा इस साल 31 जनवरी को एम्स के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए. (इनपुट IANS से)
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गुलेरिया को एम्स में देश का पहला पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर सेंटर स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है.
बयान में कहा गया, "एसीसी ने पल्मोनरी मेडिसिन एंड स्लीप डिसऑर्डर विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख रणदीप गुलेरिया को नई दिल्ली एम्स के निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है." गुलेरिया पांच साल तक पद पर बने रहेंगे.
प्रोफेसर एमसी मिश्रा इस साल 31 जनवरी को एम्स के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए. (इनपुट IANS से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं