हिमाचल प्रदेश में हुए कथित PPE किट घोटाले मामले पर कुमार विश्वास ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई है. कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर के माध्यम से निशाना साधते हुए कहा कि PPE Kit तक को नहीं छोड़ा? भारतमाता के नारे तो यह जानवर भी लगाता होगा? इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक शेर भी साझा किया, उन्होंने लिखा कि ये दीन के ताजिर ये वतन बेचने वाले, "इन्सान की लाशों के कफन बेचने वाले" ये महलों में बैठे हुए कातिल ये लुटेरे, कांटो के एवज रूहे-चमन बेचने वाले, तू इनके लिये मौत का ऐलान बनेगा. इंसान की औलाद है इंसान बनेगा. हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपनी नियुक्ति के साढ़े चार महीने के भीतर बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बताते चलें कि राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अजय कुमार गुप्ता को 20 मई को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी तब हुई जब उनका 43 सेकेंड का एक ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हुआ, जिसमें वह किसी व्यक्ति से कथित तौर पर पांच लाख रुपये घूस के लिए कह रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद गुप्ता को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद 18 जनवरी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बने बिंदल ने कहा कि उन्होंने इसलिए त्यागपत्र दे दिया ताकि बिना किसी दबाव के मामले में उचित जांच हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं