विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2012

दर्जनों व्यक्तियों ने घेरा कुमार विश्वास का घर, धमकी दी

दर्जनों व्यक्तियों ने घेरा कुमार विश्वास का घर, धमकी दी
इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने आरोप लगाया कि उसके नेताओं मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास के घरों पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति उन्हें और उनके परिवारों को धमकाने के लिए घुस आए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने आरोप लगाया कि उसके नेताओं मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास के घरों पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति उन्हें और उनके परिवारों को धमकाने के लिए घुस आए।

एक बयान में आईएसी ने दावा किया कि करीब दर्जनभर लोग शाम को कुमार विश्वास के घर पहुंचे। उस समय विश्वास एक समाचार चैनल से बातचीत कर रहे थे। वहां घुसे लोगों ने करीब 30 मिनट तक मकान का घेराव किया।

संगठन ने दावा किया कि कुछ समय बाद जब कुछ अतिथि विश्वास के घर आए तो युवक वहां से अपनी गाड़ियों में भाग गए।

आईएसी ने यह भी दावा किया कि इससे पहले तीन युवक मनीष सिसोदिया के घर में घुसे। अगले दिन सिसोदिया की पत्नी को कुछ लोगों ने रास्ते में रोका और उन्हें धमकाया।

संगठन के अनुसार, पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार विश्वास का घर, धमकी, Kumar Vishwas
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com