विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2013

ओडिशा के पूर्व मंत्री का पुत्र दहेज मामले में गिरफ्तार

भुवनेश्वर: ओडिशा के पूर्व मंत्री रघुनाथ मोहंती के बेटे राजा श्री मोहंती को दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुद्दे को लेकर काफी हो-हल्ला मचा था और विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मोहंती को राज्य पुलिस विभाग की मानवाधिकार शाखा ने हिरासत में लिया है। उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है।

मोहंती पर जून 2012 में बर्षा स्वोनी चौधरी से शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है।

चौधरी ने बालासोर के पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके माता-पिता ने शादी के वक्त 10 लाख रुपये के दहेज दिए थे, जैसा कि ससुराल पक्ष ने मांग की थी। लेकिन बाद में उनके ससुर, पति तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके अभिभावकों से 25 लाख रुपये और एक मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल की मांग की।

इस आरोप के बाद बालासोर जिले में बस्ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुनाथ मोहंती ने शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, दहेज मामला, रघुनाथ मोहंती, राजा मोहंती, Odisha, Dowry, Raghunath Mohanty, Raja Mohanty
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com