
डॉरिस फ्रांसिस कैंसर से पीड़ित हैं...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
NH 24 पर बेटी को तेज रफ्तार कार ने मार दी थी टक्कर
बेटी की मौत के बाद NH 24 पर ट्रैफिक संभालने लगीं
कैंसर से पीड़ित डॉरिस फ्रांसिस की आर्थिक हालत ठीक नहीं है.
अब उन्हें जैसे कैंसर ने मजबूर बना दिया है. घर की आर्थिक स्थिति खराब है और कैंसर का महंगा इलाज करवाने में दिक्कत आ रही है.
वर्ष 2009 में NH 24 पर डॉरिस की बेटी को तेज रफ्तार से आती एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. डॉरिस को लगा कि ट्रैफिक नियमों का अगर सही पालन हो तो सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. उसके बाद वह खुद घर के पास एनएच 24 पर ट्रैफिक का संचालन करने लगीं.
डॉरिस को उनके साहसिक काम के लिए बहुत से पुरस्कारों से नवाज़ा गया पर उनके बुरे वक़्त में कोई मदद को आगे नहीं आ रहा. बेटा ऑटो चलता है तो बड़ी मुश्किल से घर चलता है. डॉरिस ने 7 साल सड़क पर दूसरों के लिए खड़े होकर प्रदूषण की मार झेली. डॉक्टरों की मानें तो उनके कैंसर की वजह प्रदूषण नहीं है पर उसको बढ़ाने में एक कारक ज़रूर है. नौबत घर बेचने तक आ गई है. बेटे ने मां के इलाज के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल 20000 में बेच दी है, लेकिन रोज़ गुजरने वाले लोग डॉरिस की जगह खड़े ट्रैफिक पुलिस वाले से ज़रूर पूछते हैं, अरे वह मैडम कहां गईं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं