विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2020

डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में स्वागत के दौरान 70 लाख लोगों के खड़े होने का किया दावा, ट्विटर पर लोग लेने लगे मजे

भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद शहर में उनके स्वागत के लिए 70 लाख लोग खड़े होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद में स्वागत के दौरान 70 लाख लोगों के खड़े होने का किया दावा, ट्विटर पर लोग लेने लगे मजे
दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप दो दिवसीय यात्रा पर भारत आने वाले हैं. अपनी इस यात्रा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बहुत बड़ा दावा कर दिया जिसको लेकर ट्विटर पर काफी कुछ लिखा जा रहा है. दरअसल भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद शहर में उनके स्वागत के लिए 70 लाख लोग खड़े होंगे. अपने इस दावे की पुष्टि के लिए ट्रंप ने कहा है कि उन्हें यह संख्या खुद पीएम मोदी ने ही बताई है. हालांकि अतीत में भी ट्रंप इस तरह के कई दावे कर चुके हैं जो बाद में जाकर गलत साबित हुए हैं. वैसे लोगों की भीड़ से उनका प्रेम जगजाहिर है. भले ही वह फोटोशॉप्ड ही क्यों न हो. इसकी एक तस्वीर हमें उस वक्त देखने को मिली थी जब 2016 में उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह की फोटो ट्वीट की थी.

दरअसल ट्रंप ने अपने पूर्वर्ती बराक ओबामा के शपथ ग्रहण में आए लोगों से खुद के शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों की संख्या को अधिक दिखाने के लिए समारोह की तस्वीरों को फोटोशॉप्ड करके ट्वीट किया था. अब एक बार फिर उन्होंने खुद के स्वागत में आने वाले लोगों की संख्या के बारे में ऐसा ही दावा किया है. यात्रा से पहले वाशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मुझे पीएम मोदी बहुत पसंद हैं. उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम (अहमदाबाद) के बीच 7 मिलियन लोग होंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है. यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है.'

डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर PM मोदी ने दिया जवाब, कहा- भारत यात्रा पर यादगार स्वागत किया जायेगा

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह कोई असामान्य बात नहीं थी, लेकिन उनके इस दावे से ट्विटर पर मानो सनसनी फैल गई. लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू दिए. एक यूजर साकेत गोखले ने लिखा, 'मोदी को ट्रंप से किए 70 लाख वाले वादे पर पछतावा होगा. वह तो बच्चे की तरह उस पर अटका रहेगा. मैं उम्मीद करता हूं को पोटुस कोई शुल्क न थोप दे, जब उसे पता चलेगा कि यह सिर्फ एक 'जुमला' था.'

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या अहमदाबाद में छुट्टी की घोषणा हो जाएगी, ताकि इसके 88 लाख में से 70 लाख लोग ट्रंप के लिए रोड पर लाइन में खड़े हो जाएं?'

वहीं वकील प्रशांत भूषण को भी ट्रंप का यह दावा हजम नहीं हुआ है. वे लिखते हैं, 'महाभियोग से निकलने के बाद ट्रंप थोड़े सुकून के लिए अहमदाबाद आ रहे हैं, जहां मोदी ने उनसे रोड पर 70 लाख लोगों (अहमदाबाद की जनसंख्या से ज्यादा) का स्वागत के लिए रोड पर खड़े रहने का वादा कर दिया है! सरकार फूलों और गरीबा छिपाने के लिए दीवारों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है! शोमेन!'

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत आ रहे हैं. ट्रंप की इस भारत यात्रा के दौरान उनका स्वागत दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा, जहां वह उसका उद्घाटन भी करेंगे.  वहीं ट्रंप की यात्रा को लेकर अहमदबाद में चल रही तैयारियों के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा की तैयारियों पर 85 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. इसमें ट्रंप का तीन घंटे लंबा रोड़ शो भी शामिल है. साथ ही झुग्गियों को छुपाने के लिए 400 मीटर की दीवार भी शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com