
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
एक विचित्र संदेश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने डॉक्टरों को उनके ‘अतीत, वर्तमान और संभावित मरीजों’ को सोशल मीडिया की मित्र सूची में नहीं रखने और दोस्ताना माहौल में उनके सामने शराब नहीं पीने की सलाह दी है.
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके अग्रवाल ने कहा, ‘मौज-मस्ती में डॉक्टर कभी कभार शराब पीने जैसे कुछ आदतों में पड़ सकते हैं.’ लेकिन मरीजों की उपस्थिति में हल्के फुल्के अंदाज में भी ऐसा करना अनुचित है.
उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर अपने मरीजों के सामने दैनिक आधार पर अच्छी आदतों की मिसाल पेश करें. हालांकि अन्य पेशों की तरह जहां चौबीसों घंटे व्यस्तता भरा कार्यक्रम होता है, डॉक्टरों को कुछ सामाजिक या निजी समय आवश्यक है.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके अग्रवाल ने कहा, ‘मौज-मस्ती में डॉक्टर कभी कभार शराब पीने जैसे कुछ आदतों में पड़ सकते हैं.’ लेकिन मरीजों की उपस्थिति में हल्के फुल्के अंदाज में भी ऐसा करना अनुचित है.
उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर अपने मरीजों के सामने दैनिक आधार पर अच्छी आदतों की मिसाल पेश करें. हालांकि अन्य पेशों की तरह जहां चौबीसों घंटे व्यस्तता भरा कार्यक्रम होता है, डॉक्टरों को कुछ सामाजिक या निजी समय आवश्यक है.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विचित्र संदेश, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आईएमए, सोशल मीडिया मित्र, Quirky Message, Indian Medical Association, IMA, Social Media Friend