महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में डोमिनिक गणराज्य ने बुधवार को एक डाक टिकट जारी किया है. डोमिनिक गणराज्य के दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, "भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में डोमिनिक गणराज्य में डाक टिकट जारी करने की घोषणा करने पर गर्व हो रहा है.''
विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के राष्ट्रपिता के सम्मान में इस कदम के लिए (डोमिनिक गणराज्य के विदेश मंत्री) मिगुएल वर्गास एम. को धन्यवाद. महात्मा गांधी की अहिंसा की अवधारणा उनके करीबी मित्र सी एफ एंड्रयूज के प्रयासों के चलते कैरेबियन में भी उतनी ही प्रभावशाली है, जितनी कहीं और है.''
Thank HE @MiguelVargasM for this tremendous gesture honouring the father of the Nation of India. Thanks to the efforts of his close friend Mr. C.F. Andrews, Mahatma Gandhi and his concept of non-violence were equally influential in Caribbean as elsewhere!@DrSJaishankar @MEAIndia https://t.co/fRgzruvKma
— V. Muraleedharan (@MOS_MEA) August 28, 2019
यहां एक कार्यक्रम के दौरान ये डाक टिकट जारी किया गया. इस मौके पर डोमिनिक गणराज्य के विदेश मंत्री मिगुएल वर्गास और कई गणमान्य लोगों के साथ भारतीय राजदूत मधु सेठी भी मौजूद रहीं.
इजराइल की शराब कंपनी ने बोतलों पर छापी 'बापू' की तस्वीर, अब मांगनी पड़ी मांफी
इससे पहले 24 अगस्त को अबुधाबी में पीएम मोदी के दौरे के वक्त राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी पर डाक टिकट जारी किए गए थे. इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा था, “बापू और उनके शाश्वत संदेश का स्मरण. गांधी जी की 150वीं जयंती मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहजादे मोहम्मद बिन जायद ने अबु धाबी में स्मारक डाक टिकट जारी किया.”
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शांति, अहिंसा और अनेकता के मूल्यों को साझा करते हैं। भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है जिनके शांति, सहिष्णुता और निरंतरता के मूल्य प्रासंगिक बने हुए हैं और विश्व को दिशा दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं