सेलम:
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ डीएमके नेता वीरापंडी एस अरूमुगम को एक नए भूमि कब्जा मामले में शहर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट द्वारा जमीन पर कब्जा करने के दो मामलों में सशर्त जमानत पाए अरूमुगम को शहर की पुलिस की अपराध शाखा ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह जमानत की शर्तों के मुताबिक शनिवार सुबह उसके समक्ष उपस्थित हुए थे। सलेम इलाके में डीएमके के कद्दावर नेता अरूमुगम को एक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष यहां पेश किया गया जिसने उन्हें 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें कोयंबटूर की जेल में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला एक शिकायत से जुड़ा हुआ है, जिसमें शहर के नारास्वथीपति इलाके में जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गया था। इससे पहले हाईकोर्ट ने अरूमुगम को निर्देश दिया था कि वह हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने के लिए अपराध शाखा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दे। मजिस्ट्रेट अदालत ने बाद में उन्हें इस शर्त पर जमानत दे दी कि वह अगले आदेश तक प्रतिदिन पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष सुबह आठ बजे उपस्थित होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तमिलनाडु, जमीन अधिग्रहण, डीएमके नेता, गिरफ्तार