विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

डिविजनल एकाउन्टेंट 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिविजनल एकाउन्टेंट 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में अधिशाषी अभियंता कार्यालय के डिविजनल एकाउन्टेंट प्रहलाद सिंह को 50 हजार रुपये कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के ठेकेदार रामरतन ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके द्वारा विभाग में किए गए कार्यों के लिए एक लाख 80 हजार का भुगतान कर दिया गया था, जिसमें से 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत की मांग डिविजनल एकाउटेंट कर रहा था। इसके बाद रामरतन के बकाया रुपये के बिलों के भुगतान की पत्रावली को देने एवं बिल पास करवाने की एवज में दोबारा आरोपी ने और रिश्वत की मांग की।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो दल की स्‍पेशल ब्रांच ने शिकायत के बाद आरोपी प्रह्लाद सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उसके घर से गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर, रिश्‍वत, गिरफ्तार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, Corruption, Jaipur, Bribe, Arrest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com