विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2016

रामदेव ने काले धन के मुद्दे पर मोदी सरकार से जताई नाखुशी, कहा- प्रभावी कदम नहीं उठा रहा केंद्र

रामदेव ने काले धन के मुद्दे पर मोदी सरकार से जताई नाखुशी, कहा- प्रभावी कदम नहीं उठा रहा केंद्र
योग गुरु रामदेव की फाइल तस्वीर
चंडीगढ़: योग गुरु रामदेव ने विदेशों में रखे काले धन को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों पर अपना असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, काले धन के मुद्दे पर (सरकार द्वारा) प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने के कारण, मैं और देश के लोग असंतुष्ट हैं।

रामदेव ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से इस मुद्दे पर बातचीत की है। जब लोग संसद में सुन रहे हों, तो हमें सड़कों पर नहीं बोलना चाहिए। वे कम से कम सुन तो रहे हैं। बहरहाल, उन्होंने विकास योजनाओं को लागू करने एवं भ्रष्टाचार के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के कारण केंद्र सरकार की सराहना की।

'उड़ता पंजाब' फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर स्वामी रामदेव ने यह कहकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह फिल्में नहीं देखते। उन्होंने कहा, 'लेकिन देश में नशे का इस्तेमाल बढ़ रहा है जिसे रोका जाना चाहिए तथा इस संबंध में सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामदेव, काला धन, ब्लैक मनी, नरेंद्र मोदी, Ramdev, Black Money, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com