यह ख़बर 26 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस का दावा, तोमर को चोटों के चलते पड़ा दिल का दौरा

खास बातें

  • उधर, राममनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट का कहना है कि सुभाष तोमर जब अस्पताल में लाए गए थे, तो उनकी हालत काफी गंभीर थी, लेकिन उन्हें गंभीर अंदरुनी चोट नहीं आई थी।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने जहां एक ओर कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर की मौत का मामला क्राइम ब्रान्च को सौंप दिया है, वहीं एक बार फिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया है तोमर की मौत उनके सीने और गर्दन में लगी चोटों की वजह से हुए हृदयाघात से हुई।

उल्लेखनीय है कि राममनोहर लोहिया अस्पताल, जहां कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर की मौत हुई, के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने पुलिस के दावे से ठीक उलट कहा कि सुभाष तोमर जब अस्पताल में लाए गए थे, तो उनकी हालत काफी गंभीर थी, लेकिन उन्हें कोई गंभीर अंदरूनी चोट नहीं आई थी।

डॉक्टर का यह बयान दिल्ली पुलिस कमिश्नर के मंगलवार के उस बयान से भी बिल्कुल उलट है, जिसमें उन्होंने सुभाष तोमर को गंभीर अंदरूनी चोट लगने की बात कही थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच सुभाष तोमर को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाने वाले दो चश्मदीदों ने भी यही दावा किया है कि सुभाष तोमर की मौत मारने-पीटने से नहीं, दौड़ते−दौड़ते अचानक गिर जाने से हुई।