विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2015

नगालैंड में हालात काबू में, सीएम ने कहा, लड़की के शरीर पर खरोंच के निशान

नागालैंड:

नगालैंड के दीमापुर में हालात फिलहाल काबू में है। हालात को देखते हुए दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया है। रेप के आरोपी की हत्या के मामले में देर रात भी कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

इससे पहले कल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बाजार और स्कूल बंद हैं, लेकिन जरूरी चीजों की सप्लाई हो रही है, हालांकि इंटरनेट और एसएमएस सर्विस अब भी बंद है।

एनडीटीवी से बातचीत में नगालैंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़की के शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं। शारीरिक संबंध की पुष्टि, पर अब तक रेप की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट आने का इंतजार है।

5 मार्च को करीब 1500 लोगों की भीड़ ने जेल तोड़कर रेप के एक आरोपी को बाहर निकाल लिया। फिर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। बाद में उसे चौराहे पर लटका दिया। आरोपी के भाई ने सीबीआई जांच की मांग की है।हेडर:

घटना का ब्यौरा

- 5 मार्च: दीमापुर के सेंट्रल जेल की घटना
-5 मार्च: जेल पर हज़ारों लोगों का धावा
-5 मार्च: जेल तोड़कर रेप के आरोपी को बाहर निकाला
-5 मार्च: आरोपी की पीट-पीटकर बर्बर तरीके से हत्या
-घटना के बाद से अमस-नगालैंड सीमा पर तनाव
-घटना के बाद से दीमापुर में कर्फ़्यू और तनाव
-प्रशासनिक नाकामी ज़िम्मेदार: नगालैंड के सीएम
-हत्या की CBI जांच हो: मारे गए आरोपी का भाई
-मेडिकल में रेप की पुष्टि नहीं: मारे गए आरोपी का भाई
-दोपहर 3 बजे तक क़र्फ़्यू में ढील
-48 घंटे के लिए SMS, इंटरनेट सेवा पर रोक
-रिज़र्व बटालियन की 11, सीआरपीएफ की तीन कंपनियां तैनात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com