विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2011

राहुल के साथ मेरा कोई खास रिश्ता नहीं : दिग्विजय

भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी के साथ उनका कोई विशेष संबंध नहीं है। सिंह ने कहा कि उनका राहुल से सिर्फ इतना संबंध है कि वह और राहुल दोनो ही उत्तर प्रदेश से सांसद हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल को देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी यह हार्दिक इच्छा है कि वह अपने जीवन काल में राहुल को प्रधानमंत्री बनते देखें। उन्हें याद दिलाया गया कि राहुल ने आज तक नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो दिग्विजय सिंह का जवाब था, राहुल ने यह भी तो नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ किसी तरह का विवाद होने की बात से इनकार करते हुए कहा, मेरा चिदंबरम से कभी कोई झगड़ा नहीं रहा और आगे भी हम दोनो में कोई टकराव नहीं होगा। पूर्व कांग्रेस महासचिव ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने अपने साथ काम करने वाले मंत्री को जेल भेजने की हिम्मत दिखाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी, संबंध, Digvijay, Rahul, Relation