New Delhi:
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की सड़कों पर चिंता जताते हुए सोमवार को इंदौर में धरना दिया। सड़कों के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही से खफा दिग्विजय सिंह शहर के गीता भवन चौक पर धरने पर बैठे। उन्होंने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर सरकारी पैसे के गलत इस्तेमाल और शहला मसूद हत्याकांड की जांच को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। सिंह ने टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल बताएं कि उनके एनजीओ को मिलने वाला पैसा कहां-कहां और कितना-कितना लगाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, इंदौर, दिग्विजय सिंह, धरना