विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2011

रामदेव का अनशन पांच सितारा सत्याग्रह : दिग्विजय

New Delhi: बाबा रामदेव की जीवनशैली को विलासितापूर्ण बताते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि योग गुरु का अनशन 'पांच सितारा सत्याग्रह' है। सिंह ने कहा, बाबा निजी जेट विमान में यात्रा करते हैं, आलीशान होटलों में रुकते हैं और अनशन के लिए इस तरह की व्यवस्थाएं करने के लिए उनके पास पैसा है। यह निश्चित रूप से पांच सितारा सत्याग्रह है और इससे उनकी विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ बाबा के संबंध को लेकर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, इस अनशन में शामिल लोग मुख्यत: आरएसएस के हैं। यह इस बात का सबूत है कि उन्हें आरएसएस का समर्थन है। बाबा रामदेव ने राजधानी के रामलीला मैदान में शनिवार को भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अनशन शुरू किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, दिग्विजय सिंह, सत्याग्रह, अनशन, काला धन