जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
जम्मू:
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के नजरिये को अपनाकर राज्य में ''उभरती स्थिति’ से सबसे अच्छे तरीके से निपटा जा सकता है और उनकी पार्टी का एजेंडा हमेशा से बातचीत करना रहा है नाकि ‘युद्धोन्माद’ फैलाना.''
उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी का एजेंडा हमेशा से बातचीत करना रहा है नाकि युद्धोन्माद फैलाना. दिवंगत मुफ्ती साहब के नजरिये पर अमल करने से जम्मू-कश्मीर और उपमहाद्वीप में उभरती स्थिति से सबसे अच्छे तरीके से निपटा जा सकता है.’
महबूबा ने शुक्रवार को जम्मू के पार्टी के जिला और क्षेत्रीय अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पिछले कुछ महीनों की स्थिति और भारत एवं पाकिस्तान के बीच लगातार बने हुए कटुतापूर्ण संबंधों का हल पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के राजनीतिक दर्शन का पालन कर किया जा सकता है.
उन्होंने प्रतिनिधियों को याद दिलाया कि 1999 में गठन के बाद से पार्टी भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा बातचीत, शांति एवं सद्भावपूर्ण संबंधों का समर्थन करती रही है. महबूबा ने कहा कि युद्ध से मौजूदा दुनिया में कहीं भी किसी भी समस्या का हल नहीं हुआ है बल्कि वे और बढ़ गयी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सीमाई इलाकों के लोगों के सामने आ रही समस्याओं ने मुद्दों के हल एवं शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखने की खातिर वार्ता पर जोर देने की जरूरत को रेखांकित किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ‘मेरी पार्टी का एजेंडा हमेशा से बातचीत करना रहा है नाकि युद्धोन्माद फैलाना. दिवंगत मुफ्ती साहब के नजरिये पर अमल करने से जम्मू-कश्मीर और उपमहाद्वीप में उभरती स्थिति से सबसे अच्छे तरीके से निपटा जा सकता है.’
महबूबा ने शुक्रवार को जम्मू के पार्टी के जिला और क्षेत्रीय अध्यक्षों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पिछले कुछ महीनों की स्थिति और भारत एवं पाकिस्तान के बीच लगातार बने हुए कटुतापूर्ण संबंधों का हल पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के राजनीतिक दर्शन का पालन कर किया जा सकता है.
उन्होंने प्रतिनिधियों को याद दिलाया कि 1999 में गठन के बाद से पार्टी भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा बातचीत, शांति एवं सद्भावपूर्ण संबंधों का समर्थन करती रही है. महबूबा ने कहा कि युद्ध से मौजूदा दुनिया में कहीं भी किसी भी समस्या का हल नहीं हुआ है बल्कि वे और बढ़ गयी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सीमाई इलाकों के लोगों के सामने आ रही समस्याओं ने मुद्दों के हल एवं शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखने की खातिर वार्ता पर जोर देने की जरूरत को रेखांकित किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री, महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद, युद्धोन्माद, पीडीपी, Jammu And Kashmir Chief Minister, Mehbooba Mufti, Late CM Mufti Mohammad Sayeed, Warmongering, PDP