बालासोर:
भारत ने उड़ीसा में दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को स्वदेश में विकसित परमाणु हमला करने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल धनुष का सफल परीक्षण किया। धनुष मिसाइल पृथ्वी मिसाइल का नौसेना के अनुकूल संस्करण है। इसे पुरी तट से सुबह 10:30 बजे प्रक्षेपित किया गया। वहीं बालासोर जिले के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के कॉम्प्लेक्स-3 से पृथ्वी-2 मिसाइल को सुबह 10:50 बजे प्रक्षेपित किया गया। आईटीआर के निदेशक एसपी दास ने कहा, "ये दोनों शानदार अभियान थे और 100 प्रतिशत सफल रहे।" उन्होंने कहा कि यह परीक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किए गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पृथ्वी-2, धनुष, मिसाइल, परीक्षण