विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

मौसम विभाग की महाराष्ट्र में बुवाई धीमी रखने की सलाह, मानसून आने में होगी देरी

मौसम विभाग की महाराष्ट्र में बुवाई धीमी रखने की सलाह, मानसून आने में होगी देरी
पुणे: सूखा पीड़ित महाराष्ट्र में किसानों की बुवाई की तैयारी के बीच मौसम विभाग ने इसे धीमा रखने की सलाह दी है क्योंकि राज्य में बहु-प्रतीक्षित मानसून आने में देरी होती दिख रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के कृषि-मौसम खंड (एग्रीमेट) ने किसानों से कहा कि महाराष्ट्र में मानसून आने पर ही बुवाई शुरू करें ताकि यह सुनिश्चित हो कि बारिश के इंतजार में बीज बर्बाद न हो।
एग्रीमेट के डिप्टी महानिदेशक एन चट्टोपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मानसून आने तक बुवाई न करें। बीजों से अच्छी फसल तैयार हो इसके लिए कुछ दिनों की अच्छी मानसूनी बारिशआवश्यक है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को सलाह दी जाती है कि वे महाराष्ट्र में मानसून के आने की घोषणा होने तक बुवाई शुरू न करें।

16 जून के बाद ही आएगा महाराष्ट्र में मानसून
यह सलाह इसलिए जारी की गई है कि मराठवाड़ा, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के सूखे इलाकों में विशेष तौर पर सोयाबीन, कपास एवं दलहन के मंहगे बीज बर्बाद न हों। इनमें से कुछ क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में मानसून पूर्व बारिश हुई है। केरल में मानसून में देरी के बाद अब महाराष्ट्र में इसके 16 जून के बाद ही आने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, मानसून, मौसम विभाग, एग्रीमेट, बुवाई, Maharashtra, Mansoon, Sowing Crops, AgriMET, MET
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com