सुबह के वक्त छाए घने कोहरे की वजह से दिल्ली से सटे यमुना एक्सप्रेसवे पर एक-दो नहीं, 30-35 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे में मरने वालों की पहचान बीएचईएल के कर्मचारी एके दास और आरएन सिन्हा के रूप में हुई है, दो अपनी कार से नोएडा से आगरा जा रहे थे। एक चश्मदीद गवाह के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे जेवर टोल के पास टक्कर तब हुई, जब कुछ पुलिस वाले अवैध रूप से उगाही करने के लिए एक ट्रक को रोककर खड़े हुए थे। इसी कारण पीछे से आ रहे कई वाहन घने कोहरे के कारण ट्रक को नहीं देख पाए और एक-दूसरे से टकराते चले गए।
टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कारों का मलबा ग्रेटर नोएडा में सुबह नौ बजे तक भी लगभग एक किलोमीटर तक फैला हुआ था। इस टक्कर में दो टूरिस्ट बसें भी शामिल थीं, जिनका इस्तेमाल लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच आने-जाने में करते हैं। हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे कई घंटे तक बंद रहने के बाद दोपहर के वक्त चालू हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं