विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

दिल्ली में डेंगू का टेस्ट अब 600 रुपये में, रविवार तक अस्पतालों में 1000 बेड

दिल्ली में डेंगू का टेस्ट अब 600 रुपये में, रविवार तक अस्पतालों में 1000 बेड
नई दिल्‍ली: दिल्ली में डेंगू का असर थम नहीं रहा। राजधानी में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,800 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी इसे महामारी घोषित नहीं किया जा सकता, लेकिन लोगों में डर का माहौल है।

डेंगू का टेस्ट सिर्फ 600 रुपये में
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि दिल्ली में डेंगू का टेस्ट अब 600 रुपये में होगा। प्लेटलेट काउंट का टेस्ट 50 रुपये में होगा जबकि सरकारी अस्पताल में ये टेस्ट फ्री होंगे। साथ ही रविवार तक अस्पतालों में 1000 बेड और बढ़ाए जाएंगे। निजी अस्पतालों से भी बेड बढ़ाने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि जरूरत हुई तो नए डॉक्टरों को भी रखा जाएगा।

वहीं, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि मरीजों को भर्ती नहीं करने वाले अस्पतालों पर सरकार सख़्त कार्रवाई करेगी।

दरअसल, डेंगू के बढ़ते कहर के बीच इससे पहले अस्पतालों की लापरवाही से एक और बच्चे अमन की मौत का मामला सामने आया था। 6 साल के अमन को एक के बाद एक कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन जब तक इलाज मिला तब तक देर हो चुकी थी।

सीएम अरविंद केजरीवाल का औचक दौरा
इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के दो अस्पतालों का दौरा करने के बाद कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की शिकायत आ रही है कि वो इलाज से मना कर रहे हैं। हम एक दो दिन में विधानसभा का सत्र बुलाकर निजी अस्पतालों पर एक क़ानून लाने की सोच रहे हैं, जिससे मुश्किल समय में सरकार इन अस्पतालों को टेकओवर कर सके।

1031 बना डेंगू हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली सरकार ने अपनी भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन नंबर 1031 को डेंगू से जुड़े सवालों के लिए नए हेल्पलाइन नंबर के तौर पर घोषित किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में डेंगू और इसके इलाज के बारे में सभी संबंधित जानकारी देने के लिए यह फैसला किया गया।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'हमें मौजूदा नंबर 011-23307145 पर काफी फोन आ रहे हैं, इसलिए हमने एसीबी के हेल्पलाइन नंबर 1031 को अतिरिक्त डेंगू हेल्पलाइन नंबर के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला किया है।'

अधिकारी ने कहा कि एसीबी के कॉल सेंटरों में अच्छी संख्या में टेलीकॉलर हैं, जिससे लोगों को जानकारी देने की गति बढ़ेगी। दिल्ली सरकार ने सोमवार को पहली हेल्पलाइन जारी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, डेंगू मरीज, डेंगू से मौत, अरविंद केजरीवाल, डेंगू हेल्‍पलाइन, दिल्‍ली अस्‍पताल, Dengue, Dengue Cases In Delhi, Dengue Death In Delhi, Arvind Kejriwal, Dengue Helpline, Delhi Hospitals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com