दिल्ली के करोलबाग इलाके में अज्ञात लुटेरे ने लूट-पाट का विरोध कर रही एक महिला की बीच सड़क पर चांकू गोद कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि महिला की पहचान सिमरन के रूप में हुई है। वह नोएडा की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में अधिकारी थी और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।
दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6.15 मिनट पर सिमरन अपनी मौसी के घर जाने के लिए नोएडा से मेट्रो में चढ़ी थी। शाम 7.30 बजे वह करोलबाग में उतरी। जब वह अपनी मौसी के घर के पास थी, तो संदिग्ध ने उसका पीछा किया और उसे छुरा मार दिया।
उन्होंने बताया कि सड़क पर लगे सीसीटीवी की फुटेज से पता चला है कि एक स्कूटर पहले कैमरे में दिखता है और उसके बाद वह यू टर्न लेता है। उसके बाद सिमरन गुजरती हुई नजर आती है और संदिग्ध उसका पीछा करता हुआ दिखता है। इसके बाद छुरा मारने की घटना तो कैमरे में नहीं दिखती, लेकिन सिमरन को बचाने के लिए लोग दौड़ते हुए दिखायी दे रहे हैं।
पुलिस ने अपराधी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई पकड़ में नहीं आया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं