उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी पुलिस थाने के 49 कर्मियों का बल की तीसरी बटालियन में तबादला कर दिया गया है। इस तबादले की वजह सट्टा लगाने वाले गिरोहों और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए कथित तौर पर खुली छूट दिया जाना बताया जाता है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) संजय बेनीवाल ने बताया 'हम यह साफ करना चाहते हैं कि सेवा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नंद नगरी पुलिस थाने में पदस्थ विभिन्न रैंक के 49 पुलिस कर्मियों के खिलाफ लोगों से शिकायतें मिलने के बाद सतर्कता जांच शुरू की गई, जिसके बाद उनका तीसरी बटालियन में तबादला किया गया।'
पुलिस ने बताया कि इस इलाके में अंधाधुंध सट्टा लगाया जाता है और अन्य अवैध गतिविधियां भी खूब होती हैं। लंबे समय से इस बारे में शिकायतें मिलने के बाद जांच शुरू की गई।
बेनीवाल ने बताया 'उनके तबादले का निर्णय डेढ़ माह पहले किया गया था लेकिन चुनाव आसन्न होने की वजह से तबादला नहीं किया गया। आखिरकार आज इस निर्णय को कार्यान्वित किया गया।' दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों की एक सप्ताह से कम समय में यह दूसरी ऐसी कार्रवाई है।
मंगलवार को मंडावली पुलिस थाना प्रभारी को सट्टेबाजों को संरक्षण देने के आरोप में जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया। इस सिलसिले में मधुविहार के सहायक पुलिस आयुक्त का भी तबादला कर दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं