मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आम दिनों की तुलना में सोमवार को उमस ज्यादा रह सकती है. आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं. विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में अगले दो से तीन दिनों में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं, मुंबई में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. शहर में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है. मुंबई के कई अंडर पास पानी में डूब गए हैं, वहीं रेल की पटरियों पर पानी भरने से लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है.
05 अगस्त को इन राज्यों में होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ , पश्चिमी यूपी और तटीय कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी यूपी, राजस्थान और असम में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मंगलवार को भी तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा,केरल, माहे और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, और झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
7 अगस्त को इन राज्यों बारिश बढ़ा सकती है परेशानी
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार सात अगस्त यानी बुधवार को पंजाब, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, असम और मेघालय में तेज बारिश हो सकती है.
गुरुवार को भी होगी जबरदस्त बारिश
मौसम विभाग ने गुरुवार को पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात क्षेत्र, झारखंड, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
VIDEO: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत लेकर आई आंधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं