
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी मोदी की नजर में मैं 'एकमात्र भ्रष्ट सीएम'- केजरीवाल
'अमित शाह कर रहे हैं सीबीआई को संचालित, लेकिन हर किसी का दिन आता है'
'दिल्ली विधानसभा से पारित 14 विधेयक केंद्र के पास अटके पड़े हैं'
जनता के साथ संवाद कार्यक्रम 'टॉक टू एके' के पहले संस्करण में केजरीवाल ने 21 संसदीय सचिवों की नियुक्ति सीबीआई द्वारा वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी और अधिकारियों के तबादले जैसे कई विवादित मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए और प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी की नजर में सिर्फ वह (केजरीवाल) देश के 'एकमात्र भ्रष्ट मुख्यमंत्री' हैं।
(पढ़ें - केजरीवाल से पूछे गए सवाल : 'अरविंद सर, WiFi कहां है?')
करीब दो घंटे के इस कार्यक्रम में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र 'आप' सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है। इस कार्यक्रम को आम आदमी पार्टी के संपर्क के बढ़ाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। कार्यक्रम में लोगों ने केजरीवाल से सवाल पूछे।
'विज्ञापनों पर 526 करोड़ नहीं, सिर्फ 75 करोड़ खर्च किए'
'आप' संयोजक ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर सीबीआई को संचालित करने का आरोप लगाया और कहा कि हर किसी का दिन आता है और यह बहुत जल्द खत्म होगा। उन्होंने संकेत दिया कि उनकी पार्टी अगले साल गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ सकती है और आरोप लगाया कि उस राज्य में 'दमन का माहौल' है और लोग बीजेपी की सरकार को हटाना चाहते हैं। विज्ञापनों पर अपनी सरकार के खर्च को उचित ठहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 526 करोड़ रुपये नहीं, बल्कि 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए और उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले पर आरएसएस अफवाह फैला रहा है और दुनिया में अफवाह फैलाने वाला ऐसा कोई दूसरा संगठन नहीं है।
'पीएम से कहा- गलती हुई हो तो माफ करें, लेकिन इन दिक्कतों को खत्म करें'
केजरीवाल ने कहा, 'अगर उन्होंने इसे भारत-पाकिस्तान का हालात नहीं बनाया होता तो जो काम हमने किए उससे चार गुना ज्यादा करते।' उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि अगर कोई गलती हो गई है, तो मुझे माफी करिए, लेकिन इन दिक्कतों को खत्म करिए। बहुत काम हुआ है। परंतु अगर रुकावटें पैदा नहीं होतीं, तो चार गुना ज्यादा काम होता।'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने विधानसभा में 14 विधेयक पारित किए जिनमें समय से सेवा आवूर्ति का विधेयक भी शामिल है। इन विधेयक को पारित हुए आठ महीने बीत गए।'
केजरीवाल ने कहा, 'रामलीला मैदान के संस्करण वाला जनलोकपाल विधेयक याद है? इसको भी पारित हुए आठ महीने बीत गए और तब से केंद्र की मंजूरी का इंतजार है।' इस कार्यक्रम का संचालन संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने किया तथा इसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, टॉक टू एके, आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार, Arvind Kejriwal, Talk To AK, Aam Aadmi Party, Delhi Government, Narendra Modi