विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2014

दिल्ली : लोकल गैस रूम हीटर ने ली पति-पत्नी और बच्चे की जान

दिल्ली : लोकल गैस रूम हीटर ने ली पति-पत्नी और बच्चे की जान
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सर्दी से बचने के लिए जलाया गया लोकल गैस रूम हीटर फिर जानलेवा बन गया और तीन जिंदगियां चली गईं। पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत हो गई। मामला साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके का है। पुलिस गहराई से मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जांच के लिए खुद साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी भी पहुंचे।

नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्ट वेयर इंजीनियर सतीश वर्मा (35) उनकी पत्नी शशि वर्मा (28) और अर्चित वर्मा (छह) की लाश उनके मकान से मिली। पुलिस को रूम के अंदर बुझा हुआ गैस हीटर मिला है। मौके पर क्राइम टीम भी पहुंचकर छानबीन कर चुकी है।

सतीश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि रात में सतीश का फोन आया था कि शशि की तबीयत खराब है, उसे उल्टी हो रही है, लेकिन सतीश के परिवारवाले रात में नहीं गए। सुबह जब फोन किया तो सतीश ने फोन पिक नहीं किया। फिर मां ने पड़ोसी को फोन किया और फिर वे लोग सतीश के मकान पर पहुंच गए। दरवाजा अंदर से बंद था। कोई आवाज नहीं आ रही थी। फिर पुलिस को फोन किया गया और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो तीनों बेसुध पड़े थे। उनकी सांस थम चुकी थी।

वैसे, कुछ दिन पहले हौजखास में सर्दी से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com