विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

दिल्ली : पहले हड़ताल खत्म का ऐलान, फिर सफाई कर्मियों ने कूड़ा सड़कों पर फैलाया

दिल्ली : पहले हड़ताल खत्म का ऐलान, फिर सफाई कर्मियों ने कूड़ा सड़कों पर फैलाया
दिल्ल में गंदगी का फाइल फोटो।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे से सफाईकर्मियों की मुलाकात के बाद रविवार को जैसे ही हड़ताल खत्म करने का ऐलान हुआ तो लगा कि राजधानी की सड़कों से कूड़ा उठने लगेगा पर हुआ उल्टा। सफाईकर्मियों ने अपने नेता का ही बहिष्कार कर दिया और गुस्सा सड़कों पर पड़े कूड़े को फैलाकर दिखाया।

दबाव में यूनियन लीडर के सुर बदले
यूनियन के दबाव से लीडर के सुर भी बदल गए हैं। जिस संजय गहलोत ने यूनियन के बतौर नेता के तौर पर कल मीटिंग के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की थी, अब कर्मचारियों के दबाव में आज वही कह रहे हैं कि तीनों निगमों के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

दरअसल हड़ताल खत्म करने को लेकर यूनियन के कर्मचारी दो धड़े में बंट गए। फिर इस बात पर एक मत हुए कि जब तक खाते में वेतन और दूसरे बकाया पैसे नहीं आ जाते तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इधर हड़ताल पर सस्पेंस को लेकर कुछ जगहों पर सुबह-सुबह डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एमसीडी की गाड़ियां और सफाई कर्मी काम पर दिखे, लेकिन जल्द ही सारे हवा हो गए।

सोमवार को हड़ताल का चौथा दिन है और जगह-जगह कूड़ा बिखरा पड़ा है। कूड़ा उठाने वाले डंपर और जेसीबी लोडर को सफाई कर्मियों ने शुक्रवार से निकलने नहीं दिया। इन्हीं वाहनों से कूड़ा डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली नगर निगम, सफाई कर्मियों की हड़ताल, सड़कों पर कूड़ा फैलाया, यूनियन बंटा, Delhi Municipal Corporation, Delhi Municipal Corporation Strike, Garbage Spread On Roads