विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2013

दिल्ली में सीनियरों ने छात्र की पीठ पर ईंटें बांधकर पुशअप्स करवाए

दिल्ली में सीनियरों ने छात्र की पीठ पर ईंटें बांधकर पुशअप्स करवाए
नई दिल्ली / रांची: दिल्ली में रैगिंग ने एक होनहार छात्र को अपाहिज बना दिया है। मामला स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्टर यानी एसपीए, नई दिल्ली से जुड़ा है।

बी आर्च फर्स्ट इयर में पढ़ने वाले इस लड़के को 2 सितंबर की रात सीनियरों ने छत पर बुलाया और पीठ पर भारी ईंटें बांधकर पुशअप्स करवाए। दूसरे ही दिन से नवीन के पैर ने काम करना बंद कर दिया।

इसके बाद छात्र अपने घर रांची गया और वहां उसके पिताजी ने उसका इलाज करवाया। इलाज के बाद डॉक्टर ने कहा है कि नवीन के पांव में काफी परेशानी हो गई है, जिससे उसे चलने-फिरने में तकलीफ होगी। नवीन ने इस मामले में हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। कोर्ट ने एसपीए कॉलेज को नोटिस जारी करते हुए दोषी सीनियरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली रैगिंग, रैगिंग, Ragging, Delhi Ragging