नई दिल्ली:
दिल्ली में एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह उज्बेक महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर हमने रविवार रात इन उज्बेक महिलाओं को गिरफ्तार किया। यह गिरोह ग्रेटर कैलाश-दो इलाके से अपनी गतिविधियां संचालित करता था। पिछले कुछ दिनों में इस तरह की यह चौथी घटना है। अधिकारी ने बताया कि ये महिलाएं (23-28 आयु वर्ग) पर्यटक वीजा पर भारत आई थीं। इन्हें सोमवार को स्थानीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त सात महिलाओं को 20 जुलाई को रोहिणी इलाके से 18 जुलाई को साउथ एक्सटेंशन इलाके से विदेशी मूल की सात महिलाओं को और 12 जुलाई को छतरपुर एंक्लेव इलाके से पांच युवतियों और दो दलालों को गिरफ्तार किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली सैक्स रैकेट, 6 उज्बेकिस्तान