विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

दिल्ली : सेक्स रैकेट से हर रोज 10 लाख कमाने वाले के मसलमैन बिल्ली की तलाश जारी

दिल्ली : सेक्स रैकेट से हर रोज 10 लाख कमाने वाले के मसलमैन बिल्ली की तलाश जारी
सरफराज उर्फ बिल्ली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जीबी रोड सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार आफाक और उसकी पत्नी के बाद अब उनके मसलमैन सरफराज उर्फ बिल्ली की तलाश जारी है. आरोप है कि बिल्ली आफाक का सबसे खास आदमी है. वह आफाक के छह कोठों में रह रहीं लड़कियों को अपनी उंगलियों पर नचाता था. अगर कोई लड़की उसकी बात नहीं मानती तो उसको यातनाएं देता था. वह ग्राहकों के साथ भी मारपीट करता था और भारत भर में फैले एजेंटों से संपर्क में रहता था.

पुलिस के मुताबिक सरफराज दिल्ली के दरियागंज में रहता है. उसने भी इस गोरखधंधे से खूब पैसा कमाया है. उसके कई रसूखदार लोगों से संबंध भी हैं. हालांकि क्राइम ब्रांच का कहना है कि आफाक के गिरफ्तार होते ही वह अपने घर से भाग गया. अब क्राइम ब्रांच उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है क्योंकि पुलिस को शक है कि कहीं सरफराज देश छोड़कर न भाग जाए.

वहीं पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आठ लोगों की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी कर रही है क्योंकि उन्हें मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया है. मकोका में संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है.पुलिस का अनुमान है कि हर रोज 10 लाख रुपये कमाने वाले आफाक और उसकी पत्नी सायरा के पास 100 करोड़ की संपत्ति है.

जीबी रोड पर आफाक के छह कोठे होने का दावा किया जा रहा है. उन्हें बहुत जल्दी सील कर दिया जाएगा. पुलिस ने सील करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच की जांच में आफाक और सायरा के अलावा जीबी रोड पर तीन और बड़े नाम सामने आए हैं जिनका 80 प्रतिशत कोठों पर कब्जा है.

और तीन बड़े नाम
1- शहनाज़
2- राशिद कश्मीरी
3- अनु

पुलिस अब इन पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं लेकिन स्थानीय पुलिस की भूमिका पर बड़ा सवाल है कि आखिर उसने अब तक कार्रवाई के नाम पर क्या किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैक्स रैकेट, दिल्ली, आफाक, सरफराज, बिल्ली, मसलमैन, दिल्ली पुलिस, जीबी रोड सैक्स रैकेट, वैश्यावृत्ति, कोठे, Sex Racket In Delhi, Delhi, Delhi Police, Afaq Hussain Saira Begum, Sarfaraz, Billi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com