दिल्ली में कोरोना के 344 केस मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या में भी आई गिरावट

Delhi : पिछले 24 घंटे में 344 मामलों के साथ कुल आंकड़ा 18,60,236 हो गया है. 24 घंटे में 416 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 18,32,341 तक पहुंच गया है.

दिल्ली में कोरोना के 344 केस मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या में भी आई गिरावट

Delhi corona News : दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Corona News) में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है. राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 344 कोरोना केस आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.80 फीसदी हो गई है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1769 हो गई है.  पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत राजधानी में हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,126 हो गया है. होम आइसोलेशन में 1318 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.09 फीसदी है. रिकवरी दर 98.5 फीसदी हो गई है.

पिछले 24 घंटे में 344 मामलों के साथ कुल आंकड़ा 18,60,236 हो गया है. 24 घंटे में 416 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 18,32,341 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 42,947 टेस्ट किए गए हैं. कोविड टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,64,22,890 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंट में 34,035 RTPCR टेस्ट हुए और 8912 एंटीजन टेस्ट हुए. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 4581है औऱ कोरोना डेथ रेट 1.4 फीसदी हो गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में अब तक 43 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 59 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है. भारत (Coronavirus India) में COVID-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 29 लाख से अधिक हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,915 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सक्रिय मामले 0.22% हैं. रिकवरी रेट अभी 98.59 फीसदी है. अब तक 177.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 92,472 हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 180 लोगों की मौत हुई है. दो माह में पहली बार सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख से नीचे आई है.