ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली में कोरोना के नए केस बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 249 नए मरीज मिले हैं. जबकि एक दिन पहले 180 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है. जबकि इस दौरान 96 मरीज कोरोनावायरस से उबरे हैं. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 934 हो गई है. दिल्ली में कोरोना के केस ऐसे वक्त बढ़े हैं, जब बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के लोगों की भारी भीड़ को देखा जा रहा है. इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी चिंता जताई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन एजेंसी ने क्रिसमस और नए साल पर घर से बाहर घूमने-फिरने के लिए भीड़ होने की संभावना को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं. गौरतलब है कि दिल्ली के कोविड केस के साथ मुंबई में भी मामले बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस भी ज्यादा मिले हैं.
दिल्ली में 13 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. जबकि 9 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहा है. इससे पहले 13 जून को आए 255 केस थे और 9 जून को पॉजिटिविटी रेट 0.46 फीसदी थी. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 934 हो गई है. बीते साढ़े 5 महीने में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज दिल्ली में हो गए हैं. यहां 4 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. चार जुलाई को सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 992 था. 24 घण्टे में कोरोना से एक मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,104 हो गया है.
राजधानी में अब तक कुल मरीजों की तादाद 14,43,062 हो गई है. जबकि कुल मृतकों की संख्या 25,104 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 57,295 टेस्ट हुए हैं. कुल पॉजिटिविटी रेट 0.43 फीसदी रहा है. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 248 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी हो गया है.
पिछले 24 घंटे में 96 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 14,17,024 हो गया है. पिछले 24 घंटे में हुए 57,295 टेस्ट हुए हैं. कुल कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 3,23,46,295 पहुंच गया है. इनमें से RTPCR टेस्ट 52,444 और एंटीजन 4851 रहे हैं.
दिल्ली में अब होम आइसोलेशन में 464 मरीज हैं. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.06 फीसदी हो गई है. राजधानी में रिकवरी दर 98.19 फीसदी हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं