दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 57 नए COVID-19 केस, किसी मरीज़ की मौत नहीं

संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही. सक्रिय मरीजों की संख्या 459 है. होम आइसोलेशन में 135 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है.रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 57 नए COVID-19 केस, किसी मरीज़ की मौत नहीं

दिल्ली में कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना से पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी मौत नहीं हुई. अभी तक दिल्ली में कोरोना से कुल 25,079 लोगों की मौत हो चुकी है.  पिछले 24 घंटे में 57 केस सामने आने से दिल्ली में कोरोना के मामलों का  कुल आंकड़ा 14,37,274 हो गया है. संक्रमण दर 0.08 फीसदी रही. सक्रिय मरीजों की संख्या 459 है. होम आइसोलेशन में 135 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है.रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 46 मरीज डिस्चार्ज हुए जिससे कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 14,11,736  हो गया है. पिछले 24 घंटे में हुए 73,718 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,49,83,238 (RTPCR टेस्ट 51,028 एंटीजन 22,690)हो गया है.  कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 237 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

देश में एक दिन में सामने आए 40 हजार से कम केस

बता दें कि देश में कोरोना के मामले में एक बार फिर 40 हजार से कम ही आए हैं. पिछले 24 घंटे में 36,571 नए कोविड मामले सामने आए और 540 लोगों की मौत हुई है. इससे सक्रिय मामलों की संख्या 363, 605 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 36,555 है. वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 31,561,635 हो गई है. वहीं कोरोना से कुल 433,589 मौतें हुई हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.54% हो गई है. जो कि  मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.विकली पोजिटिविटी रेट 1.93% है, जो कि पिछले 56 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.94% है जो कि पिछले 25 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं अब तक कुल  50.26 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 57.22 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है.

यूपी में रविवार का लॉकडाउन बंद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उत्तर प्रदेश में अब रविवार को भी लाॅकडाउन  खत्म हो जाएगा. यह फैसला राज्य में कोरोना के लगातार कम हो रहे मामलों को देखते हुए किया गया है. हालांकि जिन बाजारों में साप्ताहिक बंदी रविवार को होती है, वहां पर यह व्यवस्था पहले ही तरह ही लागू रहेगी. सरकार के इस फैसले से बहुत से लोगों ने राहत की सांस ली है.