विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2018

भंडाफोड़: दिल्ली में चल रहा था फर्जी एजुकेशन बोर्ड, 2 से 10 हजार में बेची जा रही थीं नकली मार्कशीट, 55 हजार बने शिकार

राजधानी दिल्ली में ही एक फर्जी एजुकेशन बोर्ड चल रहा था. इसका नाम दिल्ली हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड रखा गया था.

भंडाफोड़: दिल्ली में चल रहा था फर्जी एजुकेशन बोर्ड, 2 से 10 हजार में बेची जा रही थीं नकली मार्कशीट, 55 हजार बने शिकार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े एजुकेशन फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है. राजधानी दिल्ली में ही एक फर्जी एजुकेशन बोर्ड चल रहा था. इसका नाम दिल्ली हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड रखा गया था. इस बोर्ड की बनी हुई 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट दो हजार से 10 हजार रुपए तक में बेची जा रही थीं. बताया जा रहा है कि अब तक देशभर में करीब 55 हजार छात्रों को ये नकली मार्कशीट बेची जा चुकी हैं.

इस बोर्ड के साथ जुड़े देशभर के करीब 200 स्कूल और संस्थान क्राइम ब्रांच की रडार पर हैं. करीब 26 स्कूलों पर भी क्राइम ब्रांच की गाज गिर सकती है. क्राइम ब्रांच गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अभी भी छापेमारी कर रही है. इस मामले में बोर्ड को चलाने वाले मास्टमाइंड अल्ताफ राजा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने फर्जी छात्र के परिजन बन बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट बनवाईं. बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी पांच से छह और लोगों की गिरफ्तारी होगी.

शाहदरा में फर्जी एजुकेशन बोर्ड का पर्दाफाश, कई स्कूलों और विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री बांटता था

बता दें, साल 2017 में दिल्ली की शाहदरा डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने एक फर्जी एजुकेशन बोर्ड का पर्दाफाश किया था. यह बोर्ड वेबसाइट और अखबारो में इश्तिहार देकर 2011 से चल रहा था. ये अलग अलग 17 स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की डिग्री, मार्कशीट देने का वादा करता था और फर्जी मार्कशीट और डिग्री देता था. यूपी, गुजरात, चंडीगढ़, महाराष्ट्, हिमाचल के अलावा कई जगह के स्कूलों और यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट बांटता था.

जब इनके सेंटर पर छापा मारा गया था तो इनके पास से 15 हजार खाली और बनाई हुई अलग-अलग यूनिवर्सिटी बोर्ड की फर्जी मार्कशीट, रबर स्टैम्प, प्रिंटर, कम्प्यूटर बरामद हुए थे. ये छोटे स्कूलों को मान्यता देता था, पर्सनली आने वाले स्टूडेंट्स को भी मार्कशीट देता था. इन स्कूलों को नहीं पता होता था कि ये फर्जी बोर्ड चल रहा है. 

देश में चल रहा था 'फर्ज़ी' रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई जीआरपी ने किया भंडाफोड़

VIDEO- यूपी में 118 फर्जी मदरसों का हुआ खुलासा, करोड़ों डकारे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com